Thursday, November 21, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडदेहरादून भाजपा कार्यसमिति समिति की बैठक जारी, सीएम धामी, केंद्रीय मंत्री खट्टर...

देहरादून भाजपा कार्यसमिति समिति की बैठक जारी, सीएम धामी, केंद्रीय मंत्री खट्टर समेत कई नेता मौजूद

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी की वृहद स्तर पर होने वाली कार्यसमिति की शुरुआत हो गई है. जिसमें मुख्यमंत्री धामी, केंद्रीय मंत्री, कार्यकारिणी पदाधिकारी समेत प्रदेश से एक हजार से ज्यादा पार्टी पदाधिकारियों ने शिरकत की. इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है, प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटें बीजेपी ने जीती हैं, उसके लिए जनता और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद. उन्होंने कहा कि आगे संगठन और पार्टी के जो भी कार्यक्रम होंगे, उन पर चर्चा उत्साह व उमंग के साथ की जाएगी, सभी कार्यकर्ता यहां से उत्साह लेकर जाएंगे.

सोमवार यानि आज भाजपा की एक दिवसीय विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति बैठक आयोजित हुई. जिसमे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मौजूद रहे. साथ ही प्रदेश भर से आए लगभग 1350 से अधिक पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए हैं. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगाई जीत की हैट्रिक एवं मुख्यमंत्री धामी के सफल तीन साल के कार्यकाल को लेकर प्रस्ताव पारित करने के साथ संगठन की आगामी गतिविधियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई.

बता दें कि देहरादून के एक निजी कॉलेज में चल रही भाजपा कार्यसमिति की बैठक आज दो सत्रों में होगी. जिसके तहत प्रथम सत्र की शुरुआत 11 बजे दीप प्रज्वलन, वंदे मातरम के साथ हुई. सत्र के उद्घाटन और प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट के प्रस्तावना भाषण से हुई. जिसके उपरांत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संबोधन एवं केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा समेत समस्त नवनिर्वाचित सांसदों का अभिनंदन किया गया. तदोपरांत पीएम मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर आभार प्रस्ताव पर चर्चा की गई. बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने भी संबोधन किया. इस दौरान पार्टी प्रदेश नेतृत्व द्वारा सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले बूथ अध्यक्षों का भी सम्मान किया गया.

कार्यसमिति के दूसरा सत्र भोजना अवकाश के बाद होगा. बैठक में राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल द्वारा लोकसभा चुनाव विश्लेषण प्रस्तुत किया जाएगा. जिसके बाद प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार द्वारा संगठन की आगामी गतिविधियों एवं चुनाव की तैयारियों से संबंधित जानकारी साझा की जाएगी. बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के तीन साल के सफल कार्यकाल पर बधाई प्रस्ताव भी रखा जाएगा. कार्यसमिति के समापन भाषण के संदर्भ मे प्रतिभागियों को केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर का भी संबोधन होगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular