Monday, February 3, 2025
Homeउत्तराखंडदिल्ली विस चुनाव प्रचार के अंतिम दिन धामी के ताबड़तोड़ रोड शो...

दिल्ली विस चुनाव प्रचार के अंतिम दिन धामी के ताबड़तोड़ रोड शो में उमड़ी भीड़

पांच फरवरी को मतदाता कमल खिलाएंगे-धामी

भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत गौतम के पक्ष में आयोजित रोड-शो में ‘आप’ व कांग्रेस पर बोला हमला

दिल्ली: सीएम धामी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के झूठे वादों और भ्रष्टाचार से त्रस्त दिल्ली की जनता अब बदलाव चाहती है। जनता-जनार्दन यह जानती है कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो जनता के समक्ष किए गए वादों को संकल्प की तरह पूरा करती है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि 5 फरवरी को दिल्ली की जनता भाजपा को विजयी बनाकर विकास का कमल खिलाएगी।

सीएम धामी ने कहा कि यमुना नदी की स्वच्छता, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और शराब माफियाओं को बढ़ावा देने जैसे मुद्दों पर मतदाता आप पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

भाजपा राज में दिल्ली का होगा कायाकल्प और विकास की रफ़्तार तेजी से बढ़ेगी।

विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान क़रोलबाग विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत गौतक के पक्ष में आयोजित रोड शो में उमड़ा जनसैलाब और देवतुल्य जनता के उत्साह व समर्थन को देख कर यहाँ से भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय के प्रति आश्वस्त हूं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular