देहरादून: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 1840 नए मामले सामने आये है। (Corona Update) वहीं बीते 24 घंटे में 18 लोगो की मौत हुई है। अब तक कुल 146 मरीजों की मौतें हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 4383 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिलाकर 48774 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। वर्तमान में 26814 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 62.42% प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 6.91% प्रतिशत पहुंच गई है।
Corona Update: 1840 new cases of corona found in Uttarakhand today, the death of 18 patients stirred up हरिद्वार– 229, नैनीताल–210 ,पौड़ी गढ़वाल- 58 , पिथौरागढ़- 98 रुद्रप्रयाग- 101 , टिहरी गढ़वाल -42, उधमसिंगनगर-93, उत्तराकाशी-47 मामले आये है।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड: भाजपा ने की औपचारिक चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत