Friday, October 24, 2025
Homeउत्तराखंडसीएम पुष्कर सिंह धामी ने ‘GST बचत उत्सव’ का शुभारंभ किया

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ‘GST बचत उत्सव’ का शुभारंभ किया

GST दरों में कमी पर व्यापारियों से लिया फीडबैक

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को प्रेमनगर में आयोजित ‘GST बचत उत्सव’ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस आयोजन का उद्देश्य जीएसटी दरों में की गई हालिया कटौती के प्रति जनता को जागरूक करना और इसके प्रत्यक्ष लाभों से अवगत कराना रहा।

मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय बाजार पहुंचकर व्यापारियों से मुलाकात की और नए जीएसटी स्लैब पर उनका फीडबैक लिया। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि घटे हुए जीएसटी के लाभ की जानकारी आम जनता तक भी पहुँचाएं।

मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रतिष्ठानों का भ्रमण कर दुकानदारों और ग्राहकों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आवश्यक उत्पादों और सेवाओं पर जीएसटी दरों में कमी कर आमजन को बड़ी राहत दी है। इसका सीधा फायदा गृहिणियों, छोटे व्यापारियों और उपभोक्ताओं को मिल रहा है।

उन्होंने जनता से स्वदेशी व स्थानीय उत्पादों की खरीद को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा कि स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने से कुटीर उद्योग, छोटे कारोबारी और प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में आर्थिक सुधार और जनकल्याण दोनों समानांतर रूप से आगे बढ़ रहे हैं। GST दरों में कमी हर वर्ग को राहत पहुंचा रही है।”

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी की जोड़ी पर भरोसा जताते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार ने घरेलू बजट का बोझ घटाकर जनता को वास्तविक राहत दी है। नागरिकों ने इसे सरकार की ओर से मिला ‘उपहार’ बताया और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक, व्यापारी, महिलाएं और युवा उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक सविता कपूर भी मौजूद रहीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

वीडियो एड

Most Popular