Wednesday, March 12, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडसीएम धामी पहुंचे दिल्ली, होली मिलन समारोह में की शिरकत

सीएम धामी पहुंचे दिल्ली, होली मिलन समारोह में की शिरकत

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा के सरकारी आवास पर आयोजित पारंपरिक होली मिलन समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि होली पर्व प्रेम, सौहार्द तथा आपसी एकता का प्रतीक है. होली केवल रंगों का उत्सव नहीं, बल्कि यह सामाजिक मेलजोल को प्रगाढ़ करने और सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार करता है. सीएम ने कहा यह पर्व हमें आपसी भेदभाव भुलाकर एकता के सूत्र में बांधने की प्रेरणा देता है.

सीएम ने कहा पीएम मोदी ने 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक बताया है. राज्य सरकार इसी संकल्प के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है. सीएम ने कहा कि नीति आयोग की एसडीजी (सतत विकास लक्ष्य) रिपोर्ट 2023-24 में उत्तराखंड को सर्वोच्च रैंकिंग मिलने की उपलब्धि राज्य सरकार के समर्पित प्रयासों का परिणाम है, जो दर्शाता है कि उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular