Monday, December 22, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडCM धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, 38वें...

CM धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, 38वें राष्ट्रीय खेलों में आने का दिया न्योता

- Advertisement -

देहरादून: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया था. इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में आने के लिए आमंत्रित किया.

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि आज दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट कर उन्हें प्रदेश में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में आने के लिए आमंत्रित किया. साथ ही उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) के सफल क्रियान्वयन और हाल ही में संपन्न निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया.

उत्तराखंड में पहली बार आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेल: बता दें कि उत्तराखंड को पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने का मौका मिला है. ओपनिंग सेरेमेनी में इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पीएम मोदी को खेल मशाल तेजस्विनी सौंपी थी. इसी बीच बॉलीवुड सिंगर जुबिन नैटियाल ने अपनी दमदार प्रस्तुति से खिलाड़ी और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. राष्ट्रीय खेलों में 9,545 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. सबसे ज्यादा 700 खिलाड़ी एथलेटिक्स में है. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली चुनाव को लेकर रैलियां करने के लिए दिल्ली आना-जाना लगा रहता है.

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular