Monday, March 10, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडसीएम धामी ने डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने के दिये निर्देश,त्रियुगीनारायण में...

सीएम धामी ने डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने के दिये निर्देश,त्रियुगीनारायण में बनेगा हेलीपैड, सड़कें होगी दुरुस्त

वेडिंग डेस्टिनेशन बनेगा उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड सरकार प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने में साथ ही वेडिंग डेस्टिनेशन पर भी जोर दे रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में डेस्टिनेशन वेडिंग पॉलिसी बनाए जाने को लेकर बैठक की. बैठक के दौरान सीएम ने उत्तराखण्ड में डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए. साथ ही त्रियुगीनारायण में सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के साथ ही वहां पर हेलीपैड बनाने का भी आदेश दिया.

‘डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड’ के लिए गाइडलाइन: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए कि राज्य में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए नए स्थानों की पहचान की जाये. उनके विकास पर ध्यान दिया जाये. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देशवासियों से उत्तराखण्ड को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए प्राथमिकता देने का आग्रह किया है. सीएम ने कहा कि डेस्टिनेशन वेडिंग से राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. उत्तराखण्ड का प्राकृतिक सौंदर्य और आधुनिक सुविधाएं इसे एक प्रमुख वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने में सहायक होंगी. साथ ही सीएम ने पर्यटन विभाग को निर्देश दिए कि ‘डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड’ के लिए जल्द से जल्द गाइडलाइन तैयार की जाये.

बैठक संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा से सभी देशवासियों से अपील किया है कि वेडिंग के सबसे अच्छा स्थान देवभूमि उत्तराखंड है. जिसके अनुरूप राज्य सरकार योजना बना रही है. साथ ही वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए कुछ नए स्थान चिन्हित किये जा रहे हैं. सीएम धामी ने कहा वेडिंग इवेंट्स करने वाले लोगों के साथ भी जल्द ही बैठक की जाएगी. जिससे अधिक से अधिक लोगों को देवभूमि में वेडिंग करने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें.

RELATED ARTICLES

Most Popular