हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी पहुंचकर 173 करोड़ की 18 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही जमरानी बांध परियोजना के प्रभावितों को अनुमन्य मुआवजा राशि वितरित की. इसके अलावा सिटी फॉरेस्ट का शुभारंभ और कैंसर हॉस्पिटल समेत शहर के मिनी स्टेडियम का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.
जमरानी बांध से हल्द्वानी में पेयजल की सुविधा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से जमरानी बांध बहुप्रतीक्षित योजना को हरी झंडी मिल चुकी है और 2029 तक जमरानी बांध परियोजना बनकर तैयार हो जाएगी, लेकिन 2050 तक हल्द्वानी और तराई भाबर के लोगों को पानी की सुविधा मिलने लगेगी. प्रदेश के चहुमुखी विकास और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जमरानी बांध परियोजना 1972 से अटकी हुई थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से अब योजना धरातल पर उतरने जा रही है.