उत्तरकाशी: जनपद के धराली गांव की खीरगंगा नदी में भयंकर बाढ़ आई है. बाढ़ का पानी कई होटलों में घुस गया है. बाढ़ के पानी के साथ मलबा भी घरों, दुकनों में घुस गया है. डीएम ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है. मलबे में कई लोगों की दबने की आशंका है. धराली खीरगंगा में जलस्तर बढ़ने से धराली मार्केट क्षेत्र में भारी नुकसान होने की सूचना है. सीएम धामी ने कहा कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से फोन पर बात कर धराली में हुए नुकसान की जानकारी ली है.
बता दें कि, 5 अगस्त दोपहर करीब 1.50 बजे उत्तरकाशी की भटवाड़ी तहसील थाना हर्षिल के अंतर्गत खीर गाढ़ में भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ा जिससे धराली बाजार क्षेत्र में भारी मलबा आ गया. मलबे के कारण कई होटल, घर और दुकानों को नुकसान पहुंचा है. घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया.
राहत और बचाव में जुटी सेना: हालात इतने विकट हैं कि सेना भी राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. भारतीय सेना की ओर से जानकारी दी गई है कि उत्तरकाशी में हर्षिल स्थित भारतीय सेना शिविर से लगभग 4 किलोमीटर दूर धराली गांव के पास भूस्खलन की ये घटना हुई. सूचना मिलते ही भारतीय सेना की IBEX ब्रिगेड के 150 कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. अब तक सेना द्वारा लगभग 20 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है. घायलों का इलाज हर्षिल स्थित भारतीय सेना के चिकित्सा केंद्र में हो रहा है.
वहीं, भटवाड़ी से एसडीआरएफ की टीम भी धराली की ओर रवाना हो गई है. उत्तरकाशी का धराली गंगोत्री धाम का प्रमुख पड़ाव है. धराली में खीरगंगा नदी में विनाशकारी बाढ़ आई है. बताया जा रहा है कि बाढ़ के चलते 25 से अधिक होटल और होमस्टे बर्बाद हो गए हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार बड़ी संख्या में लोग बाढ़ के पानी में बहने के साथ ही मलबे में दबे हो सकते हैं.
🚨 “𝗦𝘄𝗶𝗳𝘁 𝘁𝗼 𝗥𝗲𝘀𝗽𝗼𝗻𝗱, 𝗖𝗼𝗺𝗺𝗶𝘁𝘁𝗲𝗱 𝘁𝗼 𝗣𝗿𝗼𝘁𝗲𝗰𝘁.” 🪖
📍Kheer Gad, Dharali Village | Uttarkashi | 1345 Hrs, 05 Aug 2025
A massive mudslide struck #Dharali village in the #KheerGad area near Harsil, triggering sudden flow of debris and water through the… pic.twitter.com/FwPPMrIpqu
— SuryaCommand_IA (@suryacommand) August 5, 2025
हर तरफ तबाही के निशान: बताया जा रहा है कि खीर गंगा नदी ऊपरी क्षेत्र में बादल फटा. बादल फटते ही भयानक बाढ़ आई है. देखते ही देखते बाढ़ ने धराली मार्केट को अपनी चपेट में ले लिया. बाढ़ का मलबा युक्त पानी इतनी तेजी से नीचे आया कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला. धराली मार्केट से ऊपर मौजूद लोग इस दौरान भागो-भागो की आवाज लगाते हुए चिल्लाते रहे. लेकिन बाढ़ के सैलाब की आवाज के सामने उनकी आवाजें दबकर रह गईं.
🛑
उत्तरकाशी, हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर बढने से धराली में नुकसान होने की सूचना पर पुलिस, SDRF, आर्मी आदि आपदा दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं।
उक्त घटना को देखते हुए सभी नदी से उचित दूरी बनायें। स्वयं, बच्चों व मवेशियों को नदी से उचित दूरी पर ले जायें। pic.twitter.com/tAICzWQUzc
— Uttarkashi Police Uttarakhand (@UttarkashiPol) August 5, 2025
धराली मार्केट बाढ़ में तबाह: बाढ़ के पानी और मलबे की रफ्तार इतनी तेज थी कि वो पल भर में ही पूरे धराली मार्केट को अपनी चपेट में ले चुका था. देखते ही देखते जहां कुछ देर पहले खीर गंगा के किनारे सुंदर धराली मार्केट दिख रहा था, वहां पल भर में विनाश के निशान दिखाई देने लगे.

उत्तरकाशी पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी: उत्तरकाशी, हर्षिल क्षेत्र में खीर गंगा का जलस्तर बढ़ने से धराली में नुकसान होने की सूचना पर पुलिस, SDRF, आर्मी आदि आपदा दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं. घटना को देखते हुए सभी नदी से उचित दूरी बनायें. स्वयं, बच्चों व मवेशियों को नदी से उचित दूरी पर ले जायें.

मदद में जुटी भारतीय सेना की आईबेक्स ब्रिगेड. (Indian Army)
आपदा की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी: जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर.
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, हरिद्वार 01374- 222126, 222722, 7310913129, 7500737269, टोल फ्री नंबर- 1077 9456556431 जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, देहरादून 0135- 2710334, 2710335, 8218867005, 9058441404, टोल फ्री नंबर- 1070 |

बनाल पट्टी में भी अतिवृष्टि हुई: आज सुबह ही उत्तरकाशी जिले की बड़कोट तहसील क्षेत्र के बनाल पट्टी में भारी अतिवृष्टि हुई है. अतिवृष्टि की चपेट में आने से बड़ी संख्या में बकरियां गदेरे में बह गईं.