Monday, December 22, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंड2025 की दीपावली में हवा रही साफ, दून से हल्द्वानी तक AQI...

2025 की दीपावली में हवा रही साफ, दून से हल्द्वानी तक AQI में बड़ा सुधार

- Advertisement -

देहरादून: उत्तराखंड में इस साल दीपावली के अवसर पर वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है। तकनीक आधारित उपायों, प्रशासनिक सक्रियता और नागरिकों के सहयोग से राज्य के प्रमुख शहरों की हवा पहले से कहीं अधिक स्वच्छ रही। अधिकांश शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) इस बार मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया गया, जो पिछले साल की तुलना में बड़ा सुधार है।

दीपावली 2025 (20 अक्टूबर) को दर्ज प्रमुख शहरों के AQI स्तर के अनुसार देहरादून में 128 (मध्यम), ऋषिकेश 54 (संतोषजनक), टिहरी 66 (संतोषजनक), काशीपुर 168 (मध्यम), रुड़की 190 (मध्यम), हल्द्वानी 198 (मध्यम) एवं नैनीताल में 111 (मध्यम) रहा। जबकि दीपावली 2024 में यह स्तर कई शहरों में खराब श्रेणी में था, देहरादून में 269 (खराब), काशीपुर 269 (खराब), एवं ऋषिकेश में 175 (मध्यम) था।

उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UKPCB) के अध्यक्ष आर. के. सुधांशु ने कहा कि इस साल की स्वच्छ दीपावली सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। ड्रोन से जल छिड़काव, नई यांत्रिक स्वीपिंग मशीनें और विद्यालयों-कॉलेजों में चलाए गए जन-जागरूकता अभियानों ने ठोस असर दिखाया है।

देहरादून में ड्रोन आधारित वॉटर स्प्रिंकलिंग से PM₁₀ स्तर को नियंत्रित किया गया, जबकि देहरादून और ऋषिकेश में यांत्रिक स्वीपिंग मशीनों की तैनाती, जो राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP), केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा भारत सरकार के सहयोग से क्रय की गईं, ने सड़कों की धूल में उल्लेखनीय कमी की।

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular