Sunday, December 21, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंड29 अगस्त को किया जायेगा मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नीयन योजना का शुभारम्भ:...

29 अगस्त को किया जायेगा मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नीयन योजना का शुभारम्भ: रेखा आर्या

- Advertisement -

देहरादून: खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में नई खेल नीति बनाई गई है। खिलाड़ियों की सुविधा एवं उनके हितों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर खेल नीति में और सुधार किये जायेंगे।साथ ही मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आगामी 29 अगस्त को जिस दिन राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है उस दिन माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नीयन योजना का शुभारंभ किया जायेगा।इस योजना के अन्तर्गत 8 से 14 वर्ष तक के लगभग चार हजार से अधिक खिलाडियों को 1500 रुपये की खेल छात्रवर्ती दी जायेगी,इस योजना से खेल विभाग द्वारा राज्य मे खेल नर्सरी तेयार की जायेगी।

उत्तराखण्ड राज्य के उदीयमान खिलाड़ियों का खेल कौशल विकसित किये जाने एवं उनकी खेल उपलब्धियों को बढ़ावा दिये जाने तथा उन्हें खेलों से जुड़े रहने एवं अधिक मनोयोग से खेलो में प्रतिभाग किये जाने तथा भविष्य के लिये खिलाड़ी तैयार किये जाने के दृष्टिगत उत्तराखण्ड राज्य के उदीयमान खिलाड़ियों को प्रति वर्ष मा0 मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना के अन्तर्गत खिलाड़ियों को प्रतिवर्ष आवश्यक बैट्री टेस्ट एवं उसकी दक्षता की योग्यता के आधार पर 08 वर्ष से 14 वर्ष तक की आयु के प्रति जनपद 150-150 बालक-बालिकाओं (08 से 09 वर्ष के 25-25 खिलाड़ी, 09 से 10 वर्ष के 25-25 खिलाड़ियों, 10 से 11 वर्ष के 25-25 खिलाड़ी, 11 से 12 वर्ष के 25-25 खिलाड़ी 12 से 13 वर्ष के 25-25 खिलाड़ी, 13 से 14 वर्ष के 25-25 खिलाड़ी) अर्थात् प्रतिवर्ष कुल 3900 खिलाड़ियों को रू0 1500/- प्रतिमाह खेल छात्रवृति प्रदान किये जाने की योजना है।

स्पोर्ट्स डेवेलपमेंट फंड के बारे मे खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि खेल विभाग कार्ययोजना पर काम कर रहा है।इसके बनने से हमारे विभिन्न खेलों के खिलाडियों को अपने खेल से सम्बंधित जरुरी आवश्यकताओ को पूरा करने मे मदद् मिलेगी।खेल विभाग खिलाडियों के बेहतर भविष्य के लिये हर समय प्रतिबद्ध है ताकि आने वाले समय मे हमारे खिलाडी देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।इस मौके पर खेल मंत्री ने यू.एस.बी.ए की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक जी के साथ बैडमिंटन खेला और खिलाडियों का मनोबल भी बढाया।

यह भी पढ़े: http://ATM बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के एक अभियुक्त को 17 एटीएम के साथ गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular