Friday, August 8, 2025
Homeउत्तराखंडमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्बेट में की जंगल सफारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्बेट में की जंगल सफारी

 ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत हुआ 1000 से अधिक पौधारोपण

रामनगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी कर वन्यजीवन की रोमांचकारी झलक का अनुभव किया। उन्होंने कहा कि यह केवल प्रकृति की सुंदरता निहारने का नहीं, बल्कि जैव विविधता और प्रकृति की अनमोल विरासत से जुड़ने का भी अवसर है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार के प्रयासों से जंगल सफारी को नई पहचान मिली है, जिससे पर्यटकों की संख्या बढ़ी है और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर खुले हैं।

इस मौके पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वन विभाग, स्थानीय समुदाय और पर्यावरण प्रेमियों के सहयोग से 1000 से अधिक पौधों का सामूहिक रोपण किया गया। मुख्यमंत्री ने इसे मातृत्व और प्रकृति के प्रति सम्मान का भावपूर्ण प्रतीक बताया। उन्होंने वन विभाग की टीम से भेंट कर उनके संरक्षण कार्यों की भी सराहना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular