Friday, August 8, 2025
Homeउत्तराखंडमुख्यमंत्री धामी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की कांवड़ मेले की तैयारियों...

मुख्यमंत्री धामी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की कांवड़ मेले की तैयारियों की समीक्षा

कांवड़ मेला-गलतियों से सबक लेते हुए व्यवस्था बनाएं-सीएम

‘शराब, मांस व मादक पदार्थों की बिक्री पर सख्ती जरूरी’

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को आगामी कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। उन्होंने कहा कि इस धार्मिक आयोजन में पूर्व वर्षों की गलतियों से सीख लेते हुए इस बार किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए सुधारात्मक कदम उठाए जाएं। मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था बनाए रखने, तोड़फोड़ और उपद्रव रोकने, भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।

उन्होंने शिविर संचालकों, वॉलंटियर्स और होटलों/धर्मशालाओं में ठहरने वालों का सत्यापन कराने, हरिद्वार, नीलकंठ और अन्य प्रमुख स्थलों पर एम्बुलेंस, गोताखोर, जल पुलिस और महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा। महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग घाट और धर्मशालाओं में विशेष पुलिस प्रबंध करने के भी निर्देश दिए।

मादक पदार्थों पर सख्ती, सोशल मीडिया पर निगरानी और सुविधाओं पर जोर

मुख्यमंत्री ने सभी प्रमुख स्थलों पर अग्निशमन यंत्र, फायर टेंडर, एक्स-रे सिस्टम और पेयजल व खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर नजर रखने को कहा। यात्रा मार्गों पर तेज ध्वनि वाले उपकरणों, डीजे और लाउडस्पीकर के उपयोग को नियमबद्ध करने और दुर्घटना संभावित स्थलों (ब्लैक स्पॉट) को चिन्हित कर सुधार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कांवड़ियों को लाठी, डंडा या नुकीली वस्तुएं लेकर चलने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने, शराब, मांस और नशे के पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने और बिजली, पानी, चिकित्सा जैसी सुविधाओं को बेहतर करने के भी निर्देश दिए। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई और सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए अंतरराज्यीय समन्वय बढ़ाने पर भी बल दिया।

बैठक में गृह सचिव शैलेश बगोली, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन, गढ़वाल व कुमाऊं आयुक्त सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular