Tuesday, October 21, 2025
Homeउत्तराखंडमुख्यमंत्री धामी ने पूरा किया वादा, धराली आपदा प्रभावित परिवारों को दिए...

मुख्यमंत्री धामी ने पूरा किया वादा, धराली आपदा प्रभावित परिवारों को दिए पांच-पांच लाख के चेक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली के आपदा प्रभावितों को पांच-पांच लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की थी। सीएम की घोषणा के बाद सोमवार को धराली में आपदा प्रभावित 98 परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान सौंपे गए। यह वितरण गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश सिंह चौहान द्वारा किया गया।

बता दें 5 अगस्त को उत्तरकाशी और पौड़ी में आई भीषण प्राकृतिक आपदा ने व्यापक तबाही मचाई थी। कई स्थानों पर भारी बारिश, भूस्खलन और मलबे के प्रवाह से घर पूरी तरह नष्ट हो गए। बुनियादी ढांचा क्षतिग्रस्त हुआ और प्रभावित परिवारों को गंभीर संकट का सामना करना पड़ा। आपदा के तुरंत बाद मुख्यमंत्री धामी ने आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही सभी प्रभावित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए की तत्कालिक सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की थी।

98 परिवारों को सौंपे चेक

सीएम की घोषणा के तहत आज धराली में 98 परिवारों को राहत राशि के चेक वितरित किए गए। इस सहायता का उद्देश्य पीड़ित परिवारों को पुनर्वास की दिशा में प्रारंभिक सहारा देना है ताकि वे आपदा के बाद के कठिन दौर में अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा कर सकें। सीएम धामी ने कहा कि यह सहायता राहत प्रक्रिया का प्रारंभिक चरण है। भवनों, आवासों, होमस्टे, पशुधन और बागानों को हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए प्रदेश सरकार ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो सात दिनों के भीतर अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

Five lakh cheques given Dharali disaster
प्रभावितों के लिए तैयार किया जाएगा पुनर्वास पैकेज

रिपोर्ट के आधार पर एक व्यापक राहत एवं पुनर्वास पैकेज तैयार किया जाएगा, जिससे प्रभावितों को दीर्घकालिक सहयोग मिल सके। सीएम ने कहा आपदा प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोग मेरे परिवार के सदस्य हैं। इस कठिन समय में वह और प्रदेश सरकार प्रभावितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। पुनर्निर्माण और पुनर्वास कार्य को प्राथमिकता के साथ अंजाम दिया जाएगा, ताकि सभी प्रभावित जल्द से जल्द सामान्य जीवन की ओर लौट सकें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

वीडियो एड

Most Popular