देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में स्थित चारों धाम की यात्रा मई माह के तीन तारीख से ही शुरू हो चुकी है। तब तीन मई को गंगोत्री (Gangotri) और यमुनोत्री (Yamunotri) धाम के कपाट खुले थे। जबकि उसके बाद केदारनाथ (Kedarnath) और फिर बद्रीनाथ (Badrinath) के कपाट खुले। ऐसे में दो साल बाद हो रही इस यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड देखी जा रही है। यात्रा के लिए अभी तक बीते दिनों में 9.5 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। तीन मई को शुरु हुई चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड देखने को मिल रही है। इस संबंध में उत्तराखंड सरकार ने जानकारी साझा की है। सरकार के ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि चारधाम यात्रा शुरू होने के कुछ दिनों के अंदर ही 9.5 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। अब तक जो रजिस्ट्रेशन हुए हैं, उनमें से सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन केदारनाथ धाम के लिए हुए हैं। केदारनाथ धाम के लिए अभी तक कुल रजिस्ट्रेशन 3.35 लाख को पार कर चुके हैं। इसके साथ ही सभी चार धामों में निर्धारित क्षमता से तीन गुना अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़े: http://चारधाम यात्रा: उत्तराखंड सरकार ने तीर्थयात्रियों की दैनिक संख्या बढ़ाई