देहरादून: अगर आप चार धाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) उत्तराखंड (Uttarakhand) आना चाह रहे हैं और बाबा केदारनाथ (Kedarnath Dham) और यमुनोत्री के दर्शन करने जाना चाहते हैं तो आपको 31 मई तक इंतजार करना होगा क्योंकि 31 मई तक बाबा केदारनाथ और यमुनोत्री धाम (Yamunotri dham) में क्षमता के अनुसार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। वहीं बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) और गंगोत्री धाम (Gangotri dham) में भी 25 मई के बाद ही रजिस्ट्रेशन हो सकेंगे। आपको जून तक बाबा के दर्शन के लिए इंतजार करना होगा।
चार धाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) में भीड़ इस समय चरम पर है। देशभर से लाखों श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर आ रहे हैं लेकिन रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता के बाद श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है लेकिन श्रद्धालुओं में चार धाम यात्रा के लिए इतना उत्साह देखा जा रहा है कि बाबा केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के लिए क्षमता के अनुसार 31 मई तक रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से फुल हो चुके हैं।
यह भी पढ़े: http://Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर मायावती ने बीजेपी पर साधा निशाना