Saturday, November 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडCHARDHAM YATRA-चारधामों के कपाट खुलने से पूर्व एसडीआरएफ यात्रा मार्गों का करेगी...

CHARDHAM YATRA-चारधामों के कपाट खुलने से पूर्व एसडीआरएफ यात्रा मार्गों का करेगी निरीक्षण

सुगम चारधाम यात्रा के लिए SDRF ने शुरू की तैयारी

सचेत एप” डाउनलोड करने के दिये निर्देश 

जॉलीग्रांट: एसडीआरएफ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अधीनस्थों को
चारधाम यात्रा के दौरान अलर्ट रहने के निर्देश दिए।

सेनानायक के मई में आरम्भ होने वाली चारधाम यात्रा के दृष्टिगत निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी ।

 चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यात्रा मार्ग पर तैनात SDRF की समस्त टीमों को निर्देशित किया गया कि यात्रा हेतु मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार रहें। रेस्क्यू उपकरणों की चलायमान स्थिति को निरंतर चेक करते रहें जिससे रेस्क्यू के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो।

उन्होंने कहा कि पोस्टों पर जनशक्ति बनाये रखें, अति आवश्यक होने पर ही अवकाश लिया जाए। सभी लोग ”सचेत एप” डाउनलोड कर लें जिसमें यात्रा व मौसम सम्बन्धी लेटेस्ट सूचनाएं अपडेट होती रहती है जोकि चारधाम यात्रा के समय अति उपयोगी होगी।

धामों के निकट व्यवस्थापित SDRF पोस्ट के प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि कपाट खुलने से पूर्व एक बार धामों के मार्ग, स्थिति इत्यादि का निरीक्षण कर लें।

वर्तमान में SDRF राज्य में कुल 31 स्थानों पर स्थापित है परंतु यात्रा सीजन के दौरान 9 अतिरिक्त स्थानों पर तैनाती की जाएगी। इन स्थानों पर आवासीय व भोजन संबंधी व्यवस्थाओं हेतु सम्बन्धित से समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाएं बनाने पर फैसला लिया गया।

राज्य में ड्रोन संचालकों से संपर्क बना कर रखा जाए जिससे आपदा या अन्य घटनाओं के दौरान न्यूनतम समय में घटना की वास्तविकता का पता लगाकर रेस्पॉन्स कार्य किया जा सके।

सेनानायक ने समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के आवासीय/भोजन व्यवस्था, उपकरणों की स्थिति तथा अन्य व्यक्तिगत समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गयी। साथ ही सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि कम से कम समय में समस्याओं का त्वरित निदान किया जाये।

मासिक सम्मेलन के दौरान श्याम दत्त नौटियाल, सहायक सेनानायक, निरीक्षक प्रमोद रावत, कवीन्द्र सजवाण, उपनिरीक्षक जयपाल राणा, विजय रयाल, श्रीमती पूनम शाह, श्रीमती शमां परवीन इत्यादि अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular