देहरादून: प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खेल व युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने आज भारतीय जनता युवा मोर्चा की सुशासन यात्रा (उत्तराखंड एडिशन) में प्रतिभाग किया । यह यात्रा 28 अप्रैल से 1 मई 2022 तक प्रदेश के 13 जिलों में चलेगी ।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों से आये पदाधिकारियों को माननीय मंत्री श्रीमती रेखा आर्या जी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देव भूमि , सैनिक भूमि व देवी की भूमि में आपका स्वागत है उन्होंने देशभर से आये भाजयूमो के पदाशिकारियो को संबोधित करते हुए कहा कि भाजयुमो उत्तराखंड ने इस मिथक को तोड़ा है कि प्रदेश में सत्ताधारी दल की दोबारा सरकार नहीं बनती है और ये सब भाजपा के सुशासन के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का काम भाजयूमो ने किया है और प्रदेश में भाजपा की दोबारा सरकार बनी है।
रेखा आर्या जी ने कहा कि सरकार ने जीरो टॉलरेन्स, जीरो भ्रष्टाचार व जीरो घोटाला के साथ ये कार्यकाल चलाकर प्रदेश का विकास करेगी और उन्हें उम्मीद है कि भाजयूमो इस संदेश को भी जन जन तक पहुंचाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि जब भाजयूमो की सुशाशन यात्रा प्रदेश के 13 जनपदों में जाएगी तो देखेगी की यहां की महिलाएं विषम भौगौलिक परिस्थितियों में भी सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आजीविका चला रही हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जहां खड़ा युवा वह काम हुआ पूरा। इस दौरान माननीय मंत्री रेखा आर्या जी ने विभिन्न प्रदेशों से आये भाजयुमो के पदाधिकारियों को पहाड़ी टोपी पहनाकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़े: http://राज्यपाल ले0 जन0 गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा की उच्च स्तरीय बैठक जारी