देहरादून: बॉबी पवार उनके साथियों को आखिरकार सुद्दोवाला जेल से रिहा कर दिया गया । जहां आज दोपहर में ही उन्हें शर्तों के साथ जमानत दी गई थी। जिसके बाद जमानत के कागजात जेल में पहुंचे और बॉबी पवार और उनके साथियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। इस दौरान तस्वीरों में कांग्रेस के नेता और बॉबी पवार के वकील दिखाई दे रहे हैं। जमानत मिलने के बाद अब बॉबी पवार और उनके साथियों ने राहत की सांस ली है और आंदोलन जारी रखने की बात कही है। राजधानी में बीते गुरुवार को युवाओं के आंदोलन के बाद हुए पथराव के मामले में गिरफ्तार बेरोजगार छात्र संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार व उनके साथी अदालत से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हो गए हैं। बॉबी पवार ने जेल से निकलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मीडिया व अधिवक्ताओं का धन्यवाद व्यक्त करते हुए उन युवाओं का भी आभार व्यक्त किया है।
यह भी पढ़े: http://SC/ST के उत्पीड़न के मामले एव समस्याओ को गम्भीरता से लिया जायेगा: आयोग