Sunday, December 21, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडपर्यटकों के लिए खोले गए बिजरानी और गर्जिया जोन

पर्यटकों के लिए खोले गए बिजरानी और गर्जिया जोन

- Advertisement -

नैनीताल: मानसून सीजन समाप्त होने के साथ ही बिजरानी व गर्जिया जोन को 106 दिन बाद पर्यटकों के लिए खोल दिया गया।  रविवार सुबह पर्यटकों को लेकर जंगल सफारी के लिए जिप्सी आई। जिनका पार्क प्रशासन ने स्वागत किया।

इस मौके पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की निदेशक डॉ धीरज पांडे, पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी, विधायक प्रतिनिधि व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मदन जोशी ने हरी झंडी दिखाते हुए पर्यटकों की जिप्सी को जंगल सफारी के लिए रवाना किया।

आमडंडा गेट को पार्क प्रशासन की ओर से फूल मालाओं से सजाया गया। इस मौके पर जिप्सी में सवार पर्यटकों का तिलक करते हुए उनका मुंह मीठा कराया गया। तीन माह बाद कॉर्बेट पार्क के खुलने पर पर्यटक काफी उत्साहित नजर आए।

यह भी पढ़े: एसएसपी देहरादून ने पुलिस लाइन में तैनात चार निरीक्षकों के तबादले किए

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular