Sunday, January 19, 2025
Homeउत्तराखंडसड़क हादसे के बाद Rishabh Pant को BCCI ने दिया यह खास...

सड़क हादसे के बाद Rishabh Pant को BCCI ने दिया यह खास खिताब

देहरादून : हाल ही में सड़क हादसे में घायल हुए भारतीय क्रिकेट टीम के बल्‍लेबाज ऋषभ पंत की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वर्ष 2022 के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ियों के नामों की सूची जारी कर दी। इसमें सड़क हादसे में घायल उत्‍तराखंड के ऋषभ पंत को सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी का खिताब मिला है।

बीसीसीआई ने जारी की सूची
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वर्ष 2022 के आखिरी दिन यानी शनिवार को उन खिलाड़ियों के नाम जारी किए, जो इस साल खेल के तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी थे। बीसीसीआई के मुताबिक, विकेटकीपर व बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी थे।

बीसीसीआई के मुताबिक, ऋषभ पंत ने 7 मैचों में 61.81 की औसत से 680 रन बनाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 146 रन रहा। वहीं, बुमराह ने पांच मैचों में 22 विकेट लिए। इसके अलावा वनडे प्रारूप में श्रेयस अय्यर को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और मोहम्मद सिराज को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित किया गया। अय्यर ने 17 मैचों में नाबाद 113 के उच्चतम स्कोर के साथ 724 रन बनाए, जबकि सिराज ने 50 ओवर के प्रारूप में 15 मैचों में 24 विकेट लिए।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular