देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) के बीच राजनीति पार्टियों में बागियों ने सियासत के गलियारों में हलचल मचा रखी है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के 20 से ज्यादा नेताओं ने पार्टी की नाक में दम करके रखा है। ये नेता पार्टी की से टिकट न मिलने के बाद से खफा चल रहे थे और इसी के चलते पार्टी के खिलाफत करते हुए विपरीत चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। ऐसे में दोनों ही पार्टी के इनको मनाने के लिए जुटे हैं। राजनीतिक पार्टियों ने बकायदा उन नेताओं की पहचान कर इन बागियों को मानाने का हर संभव प्रयास कर रही है , जिनके इन बागियों से पारिवारिक और व्यक्तिगत संबंध हैं। जिसके लिए बीजेपी ने तो अपने पूर्व मुख्यमंत्रियों और सासंदों को लगा रखा है। वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी खफा नेताओं से बात करने में व्यस्त हैं।
यही नहीं इस बार का विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) काफी रोंचक होने वाला है क्यूंकि कुछ बागी तो ऐसे हैं जो कांग्रेस और बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं को चुनौती दे रहे हैं। ख़फा बागियों की संख्या के मामले में बीजेपी का दर्द ज्यादा है, क्योंकि 16 बीजेपी नेता बागी होकर पहले ही नामांकन कर चुके हैं। जबकि कांग्रेस के 12 नेता बगावती का पर्चा भी भर चुके हैं। हालांकि सोमवार नामांकन वापसी का दिन है। ऐसे में पार्टियों की कोशिश इससे पहले बागियों को मनाने की है।