Sunday, December 21, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडडीएम के आदेश से अब सीसीटीवी से होगी शहर की निगरानी

डीएम के आदेश से अब सीसीटीवी से होगी शहर की निगरानी

- Advertisement -

ज़िलाधिकारी देहरादून के आदेश पूरे शहर में होगी सी0सी0टी0वी0 कैमरे से निगरानी।

देहरादून: जिलाधिकारी देहरादून ने आदेश दिये कि पूरे देहरादून शहर में इन्वेस्टर सम्मिट के दौरान किये गये डेकोरेशन/रिडवलपमेन्ट के कार्यो की निगरानी DICCC के अन्तर्गत लगाए गए कैमरो की मदद से की जाएगी। जिलाधिकारी देहरादून ने यह भी आदेश दिए की जो जगह DICCC के कैमरो की नजर से दूर हैं वहां कि फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी करवाई जा रही है जिससे पूरे देहरादून शहर में हुए कार्यों का रखरखाव सुनिश्चित किया जा सके ।

जिलाधिकारी देहरादून के अनुसार यह प्रयास किया जायेगा कि पूरे देहरादून शहर में हुए कार्यो को सी.सी.टीवी कैमरे से मॉनीटर किया जा सके।

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री ने दी पाटा उत्तरकाशी में परिवार कल्याण उपकेन्द्र की स्थापना की स्वीकृति

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular