देहरादून : थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल मनोज पांडे ने आज रविवार को बीईजी सेंटर रुड़की का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि समारोह में बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें प्रशिक्षण के बुनियादी ढांचे की दिशा में विभिन्न पहलों और विकास के बारे में भी जानकारी दी।
सीओएएस ने सैनिकों को अत्याधुनिक प्रशिक्षण प्रदान करने में प्रतिष्ठान के प्रयासों की सराहना की।
Chief of the Army Staff (COAS), General Manoj Pande, visited BEG & Centre, Roorkee and paid homage to the bravehearts in a solemn wreath-laying ceremony at the War Memorial. COAS was also briefed on various initiatives & developments towards training infrastructure. COAS… pic.twitter.com/Jn84FJ4kBR
— ANI (@ANI) March 10, 2024