Saturday, June 21, 2025
Homeउत्तराखंडआनंद वर्धन होंगे उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, राधा रतूड़ी 31 मार्च...

आनंद वर्धन होंगे उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, राधा रतूड़ी 31 मार्च को हो रही हैं रिटायर

1992 बैच के IAS अधिकारी हैं आनंद वर्धन, अभी वो शासन में अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं

देहरादून: वरिष्ठ आईएएस आनन्द वर्धन उत्तराखण्ड के नये मुख्य सचिव होंगे। 1992 बैच के आईएएस वर्द्धन मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की जगह लेंगे।

राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। आईएएस आनन्द वर्द्धन ही राज्य में सबसे वरिष्ठ नौकरशाह हैं।

आदरणीय महोदय,

शासन द्वारा कार्यहित में आपको दिनांक 01 अप्रैल, 2025 से ‘मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन’ के पद पर तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है।

2-

कृपया तद्नुसार नवीन पदभार ग्रहण करने का कष्ट करें।

भवदीया,

(रीना जोशी)

श्री आनन्द बर्द्धन, IAS-1992 अपर मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन ।

उपर्युक्त की प्रति मुझे आपको भी सूचनार्थ प्रेषित करने की अपेक्षा की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular