Monday, December 22, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडअपर मुख्य निर्वाचन अधिकरी ने की राजनैतिक दलों के साथ बैठक

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकरी ने की राजनैतिक दलों के साथ बैठक

- Advertisement -

राष्ट्रीय राजनैतिक दल करेंगे बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति

बूथ लेवल एजेंट की तैनाती से त्रुटिरहित हो सकेगी मतदाता सूची, प्रत्येक पुनरीक्षण में एजेंट बीएलओ को भेज सकेंगे को 10 फार्म

  

नियुक्त करने की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि राजनैतिक दलों द्वारा बूथ लेवल एजेंट्स की नियुक्ति किए जाने से पोलिंग बूथ के अंतर्गत पात्र नागरिकों की सहायता एवं मार्गदर्शन किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए राजनैतिक दलों द्वारा निर्धारित फारमेट में जानकारी भरकर सभी बीएलए की जानकारी आयोग को उपलब्ध करानी होगी।

डा. विजय कुमार जोगदण्डे ने बताया कि राजनैतिक दलों द्वारा बूथ लेवल एजेंट्स की तैनाती के बाद बीएलओ के साथ पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान वोटर लिस्ट की शुद्धता के साथ ही और पारदर्शिता के साथ कार्य होगा। बीएलए एक अर्हता तिथि में बीएलओ को 10 फार्म भेज सकते हैं जिसमें मतदाता का नाम शामिल करनेे, नाम हटाने एवं अन्य प्रविष्ठियां शामिल रहेंगी। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों से बूथ स्तर पर बीएलए की नियुक्ति जल्द से जल्द कराने का अनुरोध किया। इस अवसर पर सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने सभी दलों के प्रतिनिधियों को आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया।

बैठक में उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री किशन सिंह नेगी, श्रीमती मुक्ता मिश्र, अनुभाग अधिकारी श्री बसंत रावत सहित भारतीय जनता पार्टी से पंकज शर्मा, संजीव विज, इंडियन नेशनल कांग्रेस से सूर्यकांत धस्माना,शीशपाल सिंह बिष्ट, बहजन समाज पार्टी से दिग्विजय सिंह, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एम) से अनंत आकाश उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular