Thursday, March 20, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडअपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रोशनाबाद में परिवहन व्यावसायियों की समस्या के...

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रोशनाबाद में परिवहन व्यावसायियों की समस्या के निराकरण के सम्बन्ध में बैठक हुई

हरिद्वार: अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में जनपद हरिद्वार में परिवहन व्यावसायियों की समस्या के निराकरण के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) के सम्मुख आॅल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सिडकुल हरिद्वार में पार्किंग एवं नोएंट्री की समस्या से अवगत कराया। इस पर अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों से जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि पार्किंग शुल्क न देना पड़े, इसके लिये कुछ लोडर चालक गाड़ियों को पार्किंग में खड़ी न करके सड़क पर या सर्विस लेन में खड़ी कर देते हैं तथा कुछ लोडर चालक गाड़ियों में सामान लोड कराने का कारण बताते हुये गाड़ियों को इधर-उधर सड़कों पर खड़ी कर देते हैं। इस पर अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गाड़ियां निर्धारित पार्किंग में ही खड़ी होनी चाहिये, रोड पर अगर गाड़ी खड़ी होती हैं, तो उनका चालान अवश्य किया जाये तथा इस सम्बन्ध में कम्पनी वालों से भी बातचीत की जाये।

बैठक में सिडकुल हरिद्वार, भगवानपुर, रूड़की औद्योगिक क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय न होने से हो रही दिक्कतों के सम्बन्ध में चर्चा की गयी, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इन क्षेत्रों का एक सर्वे करा लें तथा कहां-कहां पर शौचालय स्थापित किये जा सकते हैं, के सम्बन्ध में एक रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बैठक में सिडकुल हरिद्वार एवं भगवानपुर इण्डस्ट्रियल एरिया में ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में अपना पक्ष रखा, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि परिवहन विभाग से विचार-विमर्श करते हुये ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित करने के लिये कितनी भूमि की आवश्यकता होगी, उसे चिह्नित करते हुये तत्पश्चात जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई की जाये।

बैठक में जुगाड़ वाहनों(मोटर साइकिल में ट्राली जोड़ते हुये) के माध्यम से माल ढुलाई किये जाने का प्रकरण भी सामने आया। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली, तो परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे जुगाड़ वाहनों का चालान करने के साथ ही उसके इंजन वाले हिस्से तथा माल ढुलाई वाले हिस्से को अलग-अलग कर दिया जाता है। इस पर अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे जुगाड़ वाहनों के विरूद्ध संयुक्त अभियान चलाते हुये इनको सीज किया जाये तथा जो जुगाड़ वाहन तैयार कर रहे हैं, इस सम्बन्ध में उनसे भी बातचीत की जाये। पी0एल0 शाह को बैठक में आॅल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भगवानपुर से ईमलीखेड़ा-धनौरी बहादराबाद रोड पर ट्रकों की नोएंट्री के सम्बन्ध में जानकारी दी, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि एसपी ट्रैफिक से बातचीत करके इसका कुछ न कुछ समाधान निकाला जायेगा। बैठक में इण्डस्ट्रियल एरिया भगवानपुर व रूड़की की सड़कों की मरम्मत के सम्बन्ध में भी विस्तृत चर्चा हुई। इस पर अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को इस सम्बन्ध में उद्योगों के प्रतिनिधियों से वार्ता करके सड़कों की मरम्मत कराने की कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़े: http://मथुरा पुलिस को बड़ी मिली कामियाबी, 25 हजार के इनामी बदमाश को 18 साल बाद गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

Most Popular