Wednesday, October 22, 2025
Homeउत्तराखंडशीतकालीन चारधाम यात्रा पर पर्यटकों को बड़ी सौगात

शीतकालीन चारधाम यात्रा पर पर्यटकों को बड़ी सौगात

जीएमवीएन के होटलों में भारी छूट

देहरादून: गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड (जीएमवीएन) ने शीतकालीन यात्रा काल के दौरान पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए बड़ी राहत दी है। निगम द्वारा अपने विभिन्न होटलों में आवासीय दरों पर 50 प्रतिशत तक की छूट देने की घोषणा की गई है।

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों के शीतकालीन चारधाम पूजा स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं को यह विशेष सुविधा मिलेगी।

गौरतलब है कि शीतकालीन चारधाम यात्रा के अंतर्गत यमनोत्री धाम की पूजा उत्तरकाशी जिले के खरसाली गांव में, गंगोत्री धाम की पूजा मुखवा गांव में, केदारनाथ धाम की पूजा रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में तथा बद्रीनाथ धाम की पूजा चमोली जिले के ज्योर्तिमठ स्थित नृसिंह मंदिर और पांडुकेश्वर में की जाती है।

गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा इन स्थलों पर यात्रियों के लिए आवास और भोजन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को शीतकालीन यात्रा के दौरान बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

वीडियो एड

Most Popular