Saturday, August 2, 2025
Homeउत्तराखंडप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी

उत्तराखंड के 8.28 लाख किसानों को मिले 184.02 करोड़ रुपये

सीएम बोले, “योजना किसानों की आर्थिक प्रगति में मील का पत्थर”

देहरादून: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत श्री हरिवंश कपूर मेमोरियल हॉल, गढ़ी कैंट, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के 8,28,787 किसानों के खातों में कुल ₹184.02 करोड़ की राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से हस्तांतरित की गई। यह राशि योजना की 20वीं किस्त के अंतर्गत जारी की गई।

मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों की आर्थिक प्रगति में मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करने और उन्हें विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य के सभी पात्र किसानों को योजना का लाभ सुनिश्चित करने हेतु विभाग लगातार कार्य कर रहा है।

कार्यक्रम में विधायक सविता कपूर (गढ़ी कैंट), विधायक बृजभूषण गैरोला (डोईवाला), किसान उपाध्यक्ष अजीत चौधरी, अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में किसानों ने इस कार्यक्रम में भागीदारी कर आयोजन को सफल बनाया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular