नमामि गंगा के तहत जारी निर्माण कार्यों की बिखरी सामग्री से धार्मिक कार्यों में हो रही बाधा
चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने कहा- बिजली, पेयजल व संचार सुविधा लड़खड़ाई
बद्रीनाथ: चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत का आरोप है कि बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से ही पेयजल और विद्युत आपूर्ति नियमित नहीं है। इसके अलावा संचार सुविधा भी लड़खड़ा रही है। इसके चलते स्थानीय लोगों के साथ ही देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बदरीनाथ स्थित ब्रह्म कपाल में नमामि गंगे योजना के तहत जारी निर्माण कार्यों से पिंडदान करने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी हो रही है।
चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के महासचिव बृजेश सती ने बताया कि बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद से ही बदरी पुरी में पेयजल और विद्युत आपूर्ति नियमित नहीं है। जिसके चलते स्थानीय लोगों, व्यवसाइयों के साथ ही देश भर से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि ब्रह्मपाल तीर्थ में पिंडदान करने वाले तीर्थ यात्रियों को भी खासी परेशानी हो रही है। यहां नमामि गंगे के तहत निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन निर्माण सामग्री इधर-उधर बिखरी पड़ी है । इससे श्राद्ध कर्म करने में दिक्कत हो रही है।
सती ने बताया कि जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया है।