Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडबदरीनाथ पहुंचे डीएम हिमांशु खुराना, यात्रा तैयारियों का लिया जायजा, मास्टर प्लान...

बदरीनाथ पहुंचे डीएम हिमांशु खुराना, यात्रा तैयारियों का लिया जायजा, मास्टर प्लान का भी किया निरीक्षण

चमोली: भगवान बदरीनाथ के कपाट खुलने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में सरकार और शासन, प्रशासन ने बदरीनाथ धाम में व्यवस्थाओं को तैयारियां तेज कर दी हैं. 12 मई को भगवान बदरी विशाल के कपाट सुबह 6 बजे सुबह श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खोले जाएंगे. ऐसे में धाम में व्यवस्थाएं बनाने के लिए चमोली जिला अधिकारी हिमांशु खुराना ने बदरीनाथ पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माणकार्यों की भी जानकारी ली.

बदरीनाथ धाम की यात्रा तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने स्थलीय निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने सभी विभागों से समय से सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिये.उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को पर्याप्त संख्या में मैन पावर लगाते हुए कार्यों में तेजी लाने के लिए कहा. साथ ही यूपीसीएल, जल संस्थान व नगर पंचायत को धाम में बिजली, पानी की व्यवस्था और मार्गों को आवाजाही के लिए सुचारू करने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने अराइवल प्लाजा, लूप रोड, आस्था पथ,शेषनेत्र झील, चिकित्सालय के साथ ही मंदिर परिसर व पुरोहित आवास में किए जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पीआईयू के अधिशासी अभियन्ता विपुल सैनी ने जिलाधिकारी को मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्यो की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

जिलाधिकारी ने कहा यात्रा सुगम हो उसको लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. धाम में बिजली , पानी , सड़क जैसी महत्वपूर्ण चीजों को ध्यान रखा जाये. श्रद्धालुओं को किसी चीज की परेशानी न हो इसके लिये धाम में सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular