Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडदरोगा की बेटी के हत्यारोपी की लाश मिली, चीला नहर में पांच...

दरोगा की बेटी के हत्यारोपी की लाश मिली, चीला नहर में पांच दिन से चल रही थी तलाश

ऋषिकेश: चीला शक्ति नहर से एसडीआरएफ ने एक युवक का शव बरामद किया है. शव की शिनाख्त शैलेंद्र भट्ट के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया है कि ये वही शख्स है जो दून पुलिस में तैनात दारोगा की बेटी की हत्या का आरोपी है. युवक के परिजनों ने शिनाख्त की है. पुलिस ने शव को एम्स में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

6 मई को बरामद हुआ था दारोगा की बेटी का शव: गौर हो कि, रायवाला थाना क्षेत्र में देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर तीन पानी पुलिया के पास बीती 6 मई को एक युवती का शव बरामद हुआ था. युवती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी. युवती की पहचान दून पुलिस में तैनात दारोगा की बेटी के रूप में हुई थी.

युवती के मित्र का नाम आया था सामने: पुलिस जांच में युवती के मित्र शैलेंद्र भट्ट का नाम सामने आया था. सीसीटीवी फुटेज में भी युवती आखिरी बार शैलेंद्र के साथ ही स्कूटी में जाती दिखी थी. शैलेंद्र के दोस्त ने पुलिस को बताया था कि शैलेंद्र किसी वारदात को अंजाम देने की बात कह रहा था और उसके बाद वो आत्महत्या करने की बात कहकर चीला शक्ति नहर की ओर गया था.

नहर से बरामद हुआ शैलेंद्र भट्ट का शव: शक और सूचना के आधार पर पुलिस पिछले चार दिनों से आरोपी शैलेंद्र भट्ट की तलाश कर रही थी. आज शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ ने शैलेंद्र भट्ट का शव चीला शक्ति नहर से बरामद कर लिया है.

क्या है पूरा मामला: बीते 6 मई को देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर छिद्दरवाला क्षेत्र में तीन पानी पुलिया के नीचे एक युवती का शव पुलिस को बरामद हुआ था. घटना की जांच में मृतका के दोस्त शैलेंद्र भट्ट द्वारा उसकी हत्या किया जाना सामने आया. आरोपी शैलेंद्र भट्ट के दोस्त ने पुलिस को बताया था कि आरोपी ने दो दिन पहले एक चाकू खरीदा था और उसके द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद उसी रात ऋषिकेश बैराज के पास शक्ति नहर में कूदकर आत्महत्या किए जाने के बात बताई गई थी. घटना के बाद से पुलिस टीम आरोपी की तलाश के लिए लगातार सर्च अभियान चलाते हुए थी.

एसएसपी ने क्या कहा: एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान आज 10 मई की सुबह जल पुलिस और एसडीआरएफ की गोताखोर टीम को चीला बैराज से आरोपी शैलेंद्र भट्ट का शव बरामद हुआ है. परिजनों को मौके बुलाकर उसकी शिनाख्त करवाई गई. घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पुलिस द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है. घटना में किसी अन्य के शामिल होने के कोई साक्ष्य प्राप्त नहीं हुए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular