Thursday, November 21, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडगढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने डाला वोट, वोटिंग...

गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने डाला वोट, वोटिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह

देहरादून: लोकसभा चुनाव के तहत प्रथम चरण में 19 अप्रैल यानि आज उत्तराखंड में मतदान जारी है. प्रदेश की पांचों सीटों के लिए एक साथ मतदान हो रहा है. वहीं पौड़ी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि अनिल बलूनी के प्रतिद्वंदी गणेश गोदियाल ने परिवार संग अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

सुबह से मतदान केंद्रों में भीड़: गौर हो कि उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में कुल 55 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.उत्तराखंड की लोकसभा सीट नैनीताल उधम सिंह नगर सीट, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल सीट पर एक साथ मतदान हो रहा है. वहीं मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही मतदान केन्द्रों में लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है.

गणेश गोदियाल और अनिल बलूनी ने डाला वोट: वहीं युवा वोटर जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं,वो काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने थलीसैंण के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भटकोट में वोट डाला. जबकि बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कोट ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोला में वोट डाला. पौड़ी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल और बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी में कांटे की टक्कर मानी जा रही है.

पांचों सीटों पर बीजेपी ने झोंकी ताकत: बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पांचों पर फतह हासिल की थी. इस बार बीजेपी ने प्रदेश में पूरी ताकत झोंक दी है और बीजेपी पांचों सीटों पर दोबारा काबिज होना चाहती है. जिसके लिए बीजेपी ने पांचों लोकसभा सीटों पर एड़ी-चोटी का जोर लगाया है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular