हरिद्वार लोकसभा सीट पर 20,35,726 मतदाता 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं. सुबह 7 बजे से ही बूथों पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. पहली बार वोट डालने आए युवा ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. बीजेपी की ओर से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को मैदान में उतारा है. बसपा की ओर से जमील अहमद कासमी चुनाव मैदान में हैं. इसके साथ ही खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा ने निर्दलीय ताल ठोकी है. यहां मुकाबला चतुष्कोणीय माना जा रहा है. हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही बताया जा रहा है. बीजेपी ने यहां से 2019 में जीते अपने उम्मीदवार रमेश पोखरियाल निशंक को टिकट नहीं दिया. निशंक को 2019 के लोकसभा चुनाव में 6,65,674 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 52 प्रतिशत था.