Sunday, December 21, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडअनुकृति गुसाईं ने बीजेपी को दिया समर्थन, अनिल बलूनी के लिए मांगे...

अनुकृति गुसाईं ने बीजेपी को दिया समर्थन, अनिल बलूनी के लिए मांगे वोट, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो

- Advertisement -

श्रीनगर: 19 अप्रैल को उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं, जिसको लेकर सभी राजनेता जनता से वोट देने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं ने गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को समर्थन देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है. जिसमें उन्होंने जनता से अनिल बलूनी के पक्ष में वोट देने की अपील की है.

लैंसडाउन विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी हैं अनुकृति: बता दें कि कांग्रेस की टिकट पर अनुकृति गुसाईं साल 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं. उन्होंने लैंसडाउन विधानसभा से चुनाव लड़ा था. अनुकृति गुसाईं मॉडलिंग की दुनिया में भी अपना लोहा मनवा चुकी हैं. इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा है. वो लैंसडाउन समेत प्रदेश की विभिन्न विधानसभाओं में महिला उत्थान से जुड़े विभिन्न कार्यों को कर रही हैं और खासतौर पर पौड़ी क्षेत्र में अपनी संस्था के जरिए इस काम को आगे बढ़ा रही हैं.

अनुकृति ने हाल ही में कांग्रेस से दिया इस्तीफा: अनुकृति गुसाईं को कांग्रेस में युवा चेहरे के रूप में भविष्य की राजनीति के लिए देखा जा रहा था. लेकिन कुछ दिन पहले अनुकृति ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है. उन्होंने अब तक किसी भी पार्टी में सदस्यता नहीं ली है ऐसे में अब उनके सीधे तौर पर भाजपा के प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में आना चुनावी लड़ाई के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

अनुकृति ने भाजपा को दिया समर्थन: अनुकृति ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर वह भाजपा को अपना समर्थन दे रही हैं. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व की तीसरी महाशक्ति बन सकता है. उन्होंने कहा कि 500 साल बाद अयोध्या में राम मंदिर बना है. इसके अलावा अनुकृति ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करते यूसीसी को लागू करना उनकी बड़ी उपलब्धि करार दिया है.

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular