Sunday, December 8, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में थमा चुनाव प्रचार का शोर, 1,1008 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना,...

उत्तराखंड में थमा चुनाव प्रचार का शोर, 1,1008 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, 19 अप्रैल तक शराब की दुकानें बंद

देहरादून: उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. जिसके मद्देनजर मतदान से 48 घंटे पूर्व यानी 17 अप्रैल शाम 5 बजे से चुनावी प्रचार-प्रसार थम गया है. आज शाम 5 बजे के बाद 19 अप्रैल शाम 6 बजे तक ऐसी कोई भी खबर प्रकाशित नहीं होगी, जो आदर्श आचार संहिता का उलंघन करती होगी. ऐसी खबरें प्रकाशित करने पर धारा 126 (1,b) का उलंघन माना जाएगा. जिसके लिए दो साल की सजा और जुर्माना का प्रावधान है. इसके साथ इस दौरान ओपिनियन पोल करना और ओपिनियन पोल को प्रकाशित करना प्रतिबंधित रहेगा.

इस दौरान सभी शराब की दुकान बंद हो गई हैं. प्रदेश भर में शराब की दुकान मतदान के दिन यानी 19 अप्रैल शाम 6 बजे के बाद खोली जायेंगी. इसके साथ ही पड़ोसी राज्य में जिस भी चरण में मतदान होगा मतदान तिथि के 48 घंटा पहले भी उसे राज्य से जुड़े जिलों में भी ड्राई डे घोषित किया जा सकता है. उत्तर प्रदेश में 7 फेज में को मतदान होना है. जिसके चलते 5 मई की शाम 5 बजे से 7 मई की शाम 6 बजे तक शराब की दुकान बंद रहेंगी. हरियाणा में 25 को मतदान होना है. 23 में की शाम 5 से 25 मई की शाम 6 बजे तक शराब की दुकान बंद रहेगी. हिमाचल प्रदेश में एक जून को मतदान है. यहां 30 में की शाम 5 बजे से 1 जून की शाम 6 बजे तक शराब की दुकान बंद रहेगी.

19 अप्रैल को होने वाले मतदान से 2 दिन पहले यानी 17 अप्रैल को 703 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं, जो आज शाम या फिर कल सुबह तक अपने गंतव्य को पहुंच जाएंगी. इसके साथ ही मतदान से तीन दिन पहले यानी 16 अप्रैल को 12 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई थी, जो 17 अप्रैल को अपने गंतव्य स्थल पर पहुंच गई हैं. ऐसे में मतदान से एक दिन पूर्व यानी 18 अप्रैल को 11008 पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगी, जो 18 अप्रैल की शाम को अपने गंतव्य को पहुंच जाएंगी.

प्रदेश में कुल 11729 बूथ हैं. जिसके लिए करीब 15000 पोलिंग पार्टियां गठित की गई हैं. हर पोलिंग पार्टी में चार लोग शामिल होते हैं. यानी करीब 55000 कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई हैं. इसके अलावा चुनाव में 65 कंपनी सीएपीएफ, 20 कंपनी पीएसी और 15000 होमगार्ड की तैनाती की गई हैं. इन सभी होमगार्ड में से 9000 होमगार्ड उत्तर प्रदेश, 2000 होमगार्ड हिमाचल प्रदेश, 2000 दिल्ली और 2000 हरियाणा से मिले हैं. ऐसे में निर्वाचन आयोग का दावा है कि यह चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होगी.

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया 19 अप्रैल को मतदान होना है. सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी, जो शाम 5 बजे तक चलेगी. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 18 अप्रैल को उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि अन्य जिलों में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. इसके साथ ही मतदान वाले दिन यानी 19 अप्रैल को पौड़ी, पिथौरागढ़ और नैनीताल में हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है. बाकी अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा. इसके अलावा हीट वेव के संबंध में मौसम विभाग ने फिलहाल कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया है.

प्रदेश में बनाए गए कुल 11729 पोलिंग बूथों में से करीब 5892 बूथ यानी 50 फीसदी पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. इसके लिए हर जिले में और स्टेट स्तर पर भी कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. प्रदेश में 283 शैडो एरिया चिन्हित किए गए हैं. इसके बाद उस क्षेत्रों में कम्युनिकेशन के लिए रेडियो सेट और सैटेलाइट फोन की व्यवस्था की गई है. फिलहाल करीब 3 बूथ हैं, जो शैडो क्षेत्र में हैं. जिसके लिए रेडियो सेट और सैटेलाइट फोन की व्यवस्था की गई है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular