Monday, February 17, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में कल वोटिंग डे पर खुले रहेंगे अस्पताल और मेडिकल कॉलेज,...

उत्तराखंड में कल वोटिंग डे पर खुले रहेंगे अस्पताल और मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य सचिव ने जारी किया आदेश

देहरादूनः उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर पहले चरण यानी 19 अप्रैल को मतदान होगा. जिसके मद्देनजर निर्वाचन आयोग की ओर से तमाम व्यवस्थाएं मुकम्मल कर ली गई है. साथ ही पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है. मतदान दिवस पर सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए 19 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. मतदान के दिन मतदाताओं और जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए मतदान दिवस के दिन भी प्रदेश के सभी राजकीय चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज को खोलने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव ने आदेश जारी कर दिए है.

जारी किए गए आदेश के अनुसार, सामान्य निर्वाचन लोकसभा चुनाव, 19 अप्रैल को सभी चिकित्सा इकाइयों को खोला जाएगा. आदेश के अनुसार, राज्य विधानसभा निर्वाचन, 2022 की तरह ही लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मतदान दल और सुरक्षा कर्मियों को सभी राजकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस बाबत आवश्यक कार्रवाई करने के लिए स्वास्थ्य सचिव ने निर्देश जारी किया है. ऐसे में मतदान के दिन उत्तराखंड की सभी चिकित्सा इकाइयां और मेडिकल कॉलेज खुली रहेंगी.

वहीं, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि मतदान के दौरान चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों और जनता को भी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके, इसके लिए निर्णय लिए गया है. राजकीय चिकित्सालयों में कार्यरत कर्मचारियों को मतदान के लिए समय दिया जाएगा. सभी कर्मचारी मतदान करें, इसके लिए चिकित्सा इकाई के चिकित्सा अधीक्षक/नियंत्रक अधिकारी की ओर से कर्मचारियों के मतदान को लेकर रोटेशन तैयार किया जाएगा. ताकि सभी कर्मचारी मतदान भी कर सकें और जिनको स्वास्थ्य सुविधा की जरूरत है, उनको स्वास्थ्य सुविधा का लाभ भी मिल सके.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular