लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) ने एक बार फिर प्रचंड जीत के जरिए सत्ता हासिल कर ली है। जिसके बाद सूबे की योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने जनता की सुविधा के कई तरह की योजनाएं शुरू की है। वहीं ग्रामीणों के जीवन को आसान बनाने के लिए सरकार प्रयागराज (Prayagraj) के सभा मंदरदेह गांव में पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही हैं। गांव में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 0.573 हेक्टेयर में बहुउपयोगी गोबर गैस प्लांट की स्थापना का काम शुरू हो चुका हैं। ये प्रोजेक्ट 3.32 करोड़ की लागत से बनने वाला है। जिसके तहत ग्रामीण परिवारों को घरेलू गैस ईंधन, बिजली, वाहनों के लिए गैस सिलेंडर और जैविक खाद मिलेगी। बता दें कि 5000 गोवंशों के गोबर पर इस पायलट प्रोजेक्ट को ड्राफ्ट किया गया है।
जानिए कितने घरों को मिलेगा लाभ
यूपी लघु उद्योग निगम कानपुर इसको लेकर जो रिपोर्ट पेश की थी उसमें बताया गया था कि, इस प्रोजेक्ट में हर दिन गैस के साथ 5.4 टन जैविक खाद का भी उत्पादन किया जाएगा। इस प्लांट से उत्पादित होनी वाली ईंधन गैस का लाभ गांव के 400 घरों को मिलेगा। इसके अलावा इस प्लांट में बायोगैस से ही बिजली का उत्पादन भी किया जाएगा। जिससे गांव में लोगों को बिजली भी मिल पाएगी। परियोजना की लागत 3.32 करोड़ रुपये प्रस्तावित थी। प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए बीते शुक्रवार को बजट दे दिया गया। इससे प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप में 200 लोग रोजगार से जुड़ेंगे।