लखनऊ: आगामी त्योहारों, ईद, परशुराम जयंती, 21वीं रमजान, अलविदा की नमाज को लेकर उत्तर प्रदेश के एसीएस होम (ACS) अवनीश अवस्थी और एडीजी कानून व्यवस्था (ADG) प्रशांत कुमार ने लखनऊ (Lucknow) में तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, जेसीपी पीयूष मोर्डिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद अवनीश अवस्थी ने कहा कि सीएम का निर्देश है कि प्रदेश में अमन शांति बनी रहे। पर्व और त्यौहार सकुशल भव्यता से मनाए जाएं। आज यहां रमजान के तैयारी समीक्षा की गई थानाध्यक्ष और धर्मगुरुओं से बातचीत हो चुकी है।
एडीजी (ADG) कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि परंपरागत तरीके से त्यौहार मनाये जायेंगे। निर्देश दिए गए हैं कि धर्मगुरुओं से बात करें इससे सहूलियत होगी। पीस कमेटी की बैठकें हो चुकी हैं और आज महत्वपूर्ण जुलूस शांतिपूर्वक निकला। अब 21वीं रमजान का जुलूस फिर इसके बाद अलविदा कि नमाज है। ईद के दिन ही परशुराम जयंती भी मनाई जाएगी। हर कीमत पर कानून व्यवस्था का राज स्थापित रहेगा।
यह भी पढ़े: http://MP पुलिस ने लखनऊ में सहारा ग्रुप के डायरेक्टर सहित 14 लोगों को हिरासत में लिया