लखनऊ: में फेरबदल किया। आधिकारिक आदेश के अनुसार हरदोई, बाराबंकी, मिर्जापुर, गाजीपुर, आगरा, चंदौली, मथुरा, पीलीभीत, भदोही और संत कबीर नगर में नए जिलाधिकारी नियुक्त किए गए। बाराबंकी के जिलाधिकारी आदर्श सिंह को झांसी संभाग का प्रभारी आयुक्त और गाजीपुर के डीएम मंगला प्रसाद सिंह को हरदोई के डीएम के पद पर तबादला किया गया है।
Uttar Pradesh government, yesterday reshuffled 14 IAS officers, including district magistrates of 10 districts.
New District Magistrates were appointed in Hardoi, Barabanki, Mirzapur, Ghazipur, Agra, Chandauli, Mathura, Pilibhit, Bhadohi and Sant Kabir Nagar. pic.twitter.com/JrilF1Swqn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 18, 2022
हरदोई के जिलाधिकारी (IAS) अविनाश सिंह को अब बाराबंकी का नया डीएम बनाया गया है, जबकि संत कबीर नगर की डीएम दिव्या मित्तल को मिर्जापुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। भदोही के डीएम आर्यका अखौरी को गाजीपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है और मथुरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को आगरा जिले का डीएम बनाया गया है। वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दुहन को चंदौली का नया डीएम बनाया गया है। पीलीभीत के डीएम पुलकित खरे को मथुरा का डीएम बनाया गया है जबकि मिर्जापुर के डीएम प्रवीण कुमार को पीलीभीत का डीएम बनाया गया है। अलीगढ़ नगर निगम आयुक्त गौरांग राठी को भदोही का डीएम और गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह को अब संत कबीर नगर का डीएम बनाया गया है। आगरा के जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह को राजस्व विभाग में सचिव बनाया गया है। राहत आयुक्त एवं सचिव राजस्व विभाग रणवीर प्रसाद को भी आवास आयुक्त तथा आवास आयुक्त अजय चौहान को सचिव लोक निर्माण का पदभार दिया गया है।
यह भी पढ़े: http://‘झूठा और निराधार’, ‘आपत्तिजनक वीडियो’ विवाद पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर का दावा