Friday, December 6, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तरप्रदेशUP Election 2022: सीएम योगी 4 फरवरी को करेंगे नामांकन, 2 फरवरी...

UP Election 2022: सीएम योगी 4 फरवरी को करेंगे नामांकन, 2 फरवरी से गोरखपुर में करेंगे डोर-टू-डोर कैंपेन

लखनऊ: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Election 2022) में जहां सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में कूद चुकी हैं। वही मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ दो फरवरी से चार दिन की यात्रा पर गोरखपुर जायेंगे। इस दौरान वह समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों के साथ बैठक कर मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। सूत्रों के अनुसार चार फरवरी को सीएम योगी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। भाजपा की महानगर टीम ने इसे लेकर कार्ययोजना तैयार कर ली है और उसकी जानकारी भी मुख्यमंत्री को दे दी गयी है। हालांकि मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम की कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोरखपुर में अपनी चुनावी तैयारियों (UP Election 2022) को धार देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 फरवरी की शाम को गोखपुर पहुंचेंगे। इसी दिन सीएम योगी भाजपा महानगर, विधानसभा प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र प्रभारी और संयोजक और बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे, उसके बाद तीन फरवरी को सीएम योगी दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज में डॉक्टरों के साथ बैठक करेंगे, इस बैठक के बाद सीएम नेपॉल क्लब में शिक्षकों के साथ बैठक करेंगे, इसी के साथ आर्यनगर में अधिवक्ता सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे। सीएम योगी चार फरवरी को सुबह कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन करेंगे और फिर महाराणा प्रताप इंटर कालेज में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

सीएम दोपहर में गोरखपुर क्लब में चित्रांश जागरूक मतदान सम्मेलन को संबोधित करेंगे, इसके बाद शाम को गोरखपुर क्लब में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसी के साथ 5 फरवरी को सीएम योगी मोहद्दीपुर गुरुद्वारे के पास सिख समाज के सम्मेलन को संबोधित करेंगे और वहीं पर घर- घर संपर्क करेंगे जिसके बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे। इससे पहले सीएम योगी ने शुक्रवार को महानगर के पदाधिकारियों और पार्षद के साथ वर्चुअल बैठक भी की।

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है। इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से की 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा। वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

यह भी पढ़े: उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बागी नेताओं ने उड़ाई पार्टी की नींद, बिगाड़े समीकरण

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular