लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP) में योगी सरकार बनने के बाद से ही रोजगार को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। अब सरकार ने राज्य में होमगार्ड (Home Guard) की भर्ती को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। जिसमें बताया गया है कि हर साल राज्य में 12 हजार होमगार्ड के जवानों की भर्ती होगी। यानि राज्य में अगले चार सालों में 48 हजार होमगार्ड के जवानों की भर्ती होगी। वहीं इस भर्ती में महिलाओं के लिए 20 फीसदी पद आरक्षित होंगे।
यूपी (UP) सरकार ने राज्य में रोजगार को बढ़ाने के लिए हर साल 12 हजार होमगार्ड की भर्ती की बात कही है। ये भर्ती अगले चार सालों तक होगी, यानि अगले चार सालों में 48 हजार होमगार्ड की भर्ती राज्य में होगी। वहीं बताया जा रहा है कि राज्य में फिलहाल 34 हजार होमगार्ड जवानों के पद खाली हैं। वहीं अगले चार सालों में 1 लाख 57 हजार होमगार्ड रिटायर भी होंगे। ऐसे में इसको भरने के साथ ही रोजगार के अवसर बनाने का प्रयास होता है। वहीं महिलाओं के लिए रोजगार को बढ़ाने के लिए इसमें 20 फीसदी पद आरक्षित किए हैं।
यह भी पढ़े: http://हिंदू समूहों ने कुतुब मीनार पर हनुमान चालीसा का जाप करने का आह्वान किया; भारी पुलिस बल तैनात