मीरजापुर:अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों (Road Accident) में अभिराजी पत्नी स्व. हरीलाल की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल आशीष सिंह (18) ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसी तरह अन्य स्थानों पर तीन लोग घायल हो गए।
जिगना थाना क्षेत्र के जासा बघौरा के बरी दुबे निवासी अभिराजी गुरुवार की सुबह गैपुरा स्थित बैंक से पेंशन निकाल कर घर वापस जा रही थी। विंध्याचल के कटरा सर्रोई हनुमान मंदिर के पास पहुंची ही थी कि पीछे से आ रही चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे (Road Accident) के बाद वाहन समेत चालक फरार हो गया। गैपुरा चौकी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं चील्ह थाना क्षेत्र के बल्ली परवा गांव निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह का पुत्र आशीष सिंह भदोही जिले के महाराजगंज से बुधवार को बाइक से लौट रहा था। प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर महाराजगंज के पास हाईवे पर पीछे से वाहन ने धक्का मार दिया, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलवस्था में पुलिस ने औराई स्थित पीएचसी में प्राथमिक उपचार कराने के बाद परिजन के सहयोग से वाराणसी ट्रामा सेंटर ले गए। यहां गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक दो भाइयों में छोटा था।
वाराणसी जिले के सारनाथ अंतर्गत आनंदीपुरम निवासी शिवम सिंह व महेश बाइक से राजगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही बोलेरो ने धक्का मार दिया, जिससे बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। सक्तेशगढ़ पुलिस ने घायलों को चुनार सीएचसी भेजवाया। साथ ही बोलेरो को कब्जे में लेते हुए उसके चालक को हिरासत में ले लिया।
मडिहान थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेहरा ब्लाॅक के नेवढ़िया गांव निवासी महेंद्र साइकिल बनवाकर वापस अपने घर को जा रहा था। इसी बीच रास्ते में अनियंत्रित बोलेरो साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए भाग गई। ग्रामीणों की मदद से घायल को पीएचसी पहुंचाया गया।
यह भी पढ़े: http://पूर्व सैनिकों और सेना के शारीरिक हताहतों के आश्रितों के लिए रोजगार