Friday, August 8, 2025
Homeउत्तरप्रदेशझांसी स्कूल बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक छात्र...

झांसी स्कूल बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक छात्र की दर्दनाक मौत

झांसी: झांसी में उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा के पास स्कूली बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने टक्कर मारने वाली बस को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया और मृतक छात्र के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि ग्राम सेवारा निवासी गौरव यादव नाम का छात्र बाइक से बंगरा की ओर आ रहा था। आगे तेज गति से जानकीरमन पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर जा रही थी। तभी बाइक सवार छात्र बस को ओवरटेक करने लगा, इसी दौरान बाइक सवार छात्र बस की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। राहगीरों ने घटना की सूचना थाना पुलिस के अलावा एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पहुंची और आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल छात्र को अस्पताल लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर टक्कर मारने वाली स्कूल की बस को कब्जे में लेने के अलावा बस चालक को भी गिरफ्तार करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: http://मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए रूरल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड के सम्बन्ध में बैठक हुई

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular