Friday, February 7, 2025
Homeउत्तरप्रदेशसड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए शिक्षण संस्थानों में बनेगा ‘रोड...

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए शिक्षण संस्थानों में बनेगा ‘रोड सेफ्टी क्लब’: CM योगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में कमी लाने के लिए माध्यमिक तथा उच्च शिक्षण संस्थानों में ‘रोड सेफ्टी क्लब’ गठित करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने मंत्रिपरिषद के समक्ष राजस्व संग्रह क्षेत्र के विभागों की कार्य योजना प्रस्तुतीकरण देखने के बाद कहा, ’’ प्रदेश में सड़क दुर्घटना से मृत्यु दर में कमी के लिए व्यापक पैमाने पर काम करने की जरूरत है। इसके लिए प्रदेश में उच्च शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के सभी विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब का गठन करने की दिशा में कार्यवाही तेज करें।”

महिलाओं की सुरक्षा के लिए हो पैनिक बटन- CM योगी

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री (CM) ने राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही सीएम योगी ने परिवहन निगम की बसों द्वारा पार्सल या कुरियर सेवा शुरू करने के आदेश भी दिए।

यह भी पढ़े:http://डिप्टी सीएम बृजेश पाठक औचक निरीक्षण करने पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद, पायी खामियां, लगाई फटकार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular