Friday, August 8, 2025
Homeउत्तरप्रदेशभोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के कमरे से चोरी, 2 हजार किलोमीटर दूर...

भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के कमरे से चोरी, 2 हजार किलोमीटर दूर से आए चोरों ने लगाया चूना

 अयोध्या: भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे (Bhojpuri actress Amrapali Dubey) अयोध्या में शूटिंग करने गई थीं लेकिन वहां उन्हें मुसीबत का सामना करना पड़ा। शूटिंग के दौरान चोर ों ने उनका मोबाइल और ज्वेलरी उड़ा दी। ताज्जुब की बात यह रही कि ये शातिर चोर दो हजार किलोमीटर दूर से अयोध्या चोरी को अंजाम देने आए थे। हालांकि इस हाईप्रोफाइल मामले का पुलिस ने कुछ घंटों में ही भंडाफोड़ कर दिया। कोतवाली नगर पुलिस ने कुछ ही घंटों में चोर को गिरफ्तार किया। चोरी गए मोबाइल और सारे ज्वेलरी बरामद कर लिए। तमिलनाड से चोरों का ये गैंग अयोध्या आया था। तमिलनाडु के दो चोर को सीसीटीवी फुटेज के जरिये पुलिस ने पहचाना और दबोच लिया। कोतवाली नगर स्थित एक होटल के कमरे से दोनों चोरों ने बेहद चालाकी से मोबाइल औऱ गहने चुराए थे।  जानकारी के मुताबिक,  भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आम्रपाली दुबे और उनकी मां इस होटल में ठहरी थीं। चोर ग्राहकों की तरह अंदर घुसे और आराम से चोरी को अंजाम देकर निकल गए। पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाला तो कुछ संदिग्ध दिखाई पड़े और इसके जरिये चोरों को पकड़ने में सफलता मिली। कोतवाली नगर में एसपी सिटी ने पूरे मामले का खुलासा किया।

यह भी पढ़े: http://सशक्त उत्तराखण्ड @25 को साकार, करेगा चिंतन शिविर: CM पुष्कर सिंह धामी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular