लखनऊ: समस्त टेंपो व ऑटो रिक्शा चालक अपनी समस्याओं को लेकर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से की मुलाकात। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने समस्त चालकों को आश्वासन दिया व लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर से वार्ता कर 5 लोगों का प्रतिबंध प्रतिनिधि मंडल मिलकर समस्या को हल करेंगे। समस्त टेंपो ऑटो ई-रिक्शा चालकों ने आश्वासन दिया कि शहर में कहीं भी जाम नहीं लगने देंगे व यातायात सुगम बनाने में प्रशासन का सहयोग करेंगे। अपने निर्धारित रूट पर ही चलेंगे यातायात को कहीं से भी कोई समस्या नहीं आने देंगे। भाजपा लखनऊ कैंट के महामंत्री अखिल ग्रोवर व पूर्व छावनी परिषद उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का हृदय से धन्यवाद किया।
टेंपो व ऑटो रिक्शा चालक अपनी समस्याओं को लेकर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से की मुलाकात
RELATED ARTICLES