Monday, October 20, 2025
Homeउत्तरप्रदेश SSP ने चौकी इंचार्ज सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मियों कों किया सस्पेंड

 SSP ने चौकी इंचार्ज सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मियों कों किया सस्पेंड

श्रीनगर: एसएसपी पौड़ी नें श्रीनगर बाजार चौकी इंचार्ज सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मियों कों सस्पेंड कर दिया हैँ जबकि चौकी में तैनात होमगॉर्ड के जवानों कों जिला कमांडेंट होमगॉर्ड ऑफिस पौड़ी भेज दिया हैँ। दरअसल सोशल मीडिया मे ऑडियो क्लिप वायरल हों रहीं हैँ जिसमें एक पुलिसकर्मी होली पर शराब की पार्टी कों लेकर आवश्यक इंतजामत की बात कर रहा हैँ। साथ ही इस कथित ऑडियो मे एक लिस्ट भी तैयार करवाने की बात की जा रहीं हैँ, जिसमें होमगॉर्ड के जवानों कों भी शामिल करने की बात की जा रहीं हैँ। सोशल मीडिया मे वायरल हुए इस ऑडियो के बाद अब पौड़ी पुलिस मे हड़कंप मचा हुआ हैँ ।

 

यह भी पढ़े: Lok Sabha Election: वोटिंग से पांच दिन पहले मिलेगी मतदाता पर्ची, वोटर को देगा खास गाइड

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

वीडियो एड

Most Popular