लखनऊ: अंधे की चौकी से कसमंडी कलाँ मार्ग पर हलुवापुर के पास हुआ एक्सीडेंट। मोटरसाइकिल सवार युवक को पीछे से आ रही तेजरफ्तार डी सी एम (DCM) ने मारी जोरदार टक्कर। DCM टक्कर इतनी तेज लगी कि मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत। युवक की पहचान हमिरापुर निवासी मो उमर पुत्र मो कलीम उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई। सूचना पा कर मौके पर पहुँचे परिजनो व ग्रामीणो ने रोड किया जाम। आनन फानन में काकोरी कमिश्नरेट पुलिस ने मौके पर पहुँचकर समझाया कार्यवाई करने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने खत्म किया रोड जाम । पुलिस ने पंचनामा भर कर शव पी एम के लिए भेजा।
यह भी पढ़े: http://सुबोध उनियाल के अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक संपन्न हुई