Friday, October 24, 2025
Homeउत्तरप्रदेशशिवपाल यादव ने सीतापुर जेल में की आजम खान से मुलाकात, राजनीतिक...

शिवपाल यादव ने सीतापुर जेल में की आजम खान से मुलाकात, राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज़

सीतापुर: उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी विधायक आजम खान से मिलने के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव आज जेल पहुंचे हैं। दोनो नेताओं की समाजवादी पार्टी से नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। वहीं 2022 के विधानसभा चुनावों में सपा को मिली करारी हार के बाद इस तरह की यह पहली मुलाकात है।

बता दें कि दोनों नेता सपा से कटे हुए नजर आ रहै हैं। वहीं पूर्व में आजम खान को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की तरफ से भी उनकी पार्टी में शामिल होने का ऑफर मिल चुका है। अब देखना ये होगा कि इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में क्या निकलकर आता है। वहीं आजम खान से मुलाकात को लेकर शिवपाल ने कहा था कि वे आजम खान से जेल मिलने जाएंगे, क्योंकि बीजेपी सरकार में उनका उत्पीड़न किया जा रहा है और उन पर झूठे केस किये जा रहे हैं।

 यह भी पढ़े:  http://ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में दिखे CM पुष्कर सिंह धामी के कड़े तेवर, अस्थाई व्यवस्था को लेकर नाराज

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

वीडियो एड

Most Popular